Aadhar Card DOB Change: इस तरह से अब घर बैठे आधार कार्ड जन्म तिथि बदले

अगर आपके आपके आधार कार्ड में जन्म तिथि (Date of Birth) गलत है, और आप अपने आधार कार्ड का डेट ऑफ बर्थ बदलना या अपडेट करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको बिल्कुल आसान तरीके से आधार कार्ड का डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने का तरीका बताया हैं।

SSUP UIDAI – MyAadhar पोर्टाल पर जाएँ

Aadhar Card जन्म तिथि चेंज या अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल पर किसी भी ब्राउज़र में SSUP UIDAI – MyAadhar पोर्टाल को ओपन करें।

बुक एंड अपॉइंटमेंट

अब इस पोर्टल पर आपको नीचे की तरफ चले आना है। नीचे आएंगे तो, यहां पर लास्ट में एक सर्विस दिया हुआ है ‘बुक एंड अपॉइंटमेंट‘। इसी सर्विस के ऊपर आपको क्लिक कर देना है। आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।

अपना City/Location चुने

इस पेज पर आपको तो डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने का ऑप्शन दिया हुआ है। यहां से आप आसानी से अपने डेट ऑफ बर्थ को अपडेट कर सकते हैं। उसके लिए, यहां पर आपको अपने सिटी / लोकेशन सेलेकेट करना होगा, जैसे मेरा आधार कार्ड इंदौर का है तो मेने इंदौर सेलेक्ट किया जिसे आप इमेज में देख सकते हैं। सिटी सेलेक्ट करने के बाद “Proceed to Book Appointment” बटन पर क्लिक करें।

मोबाइल नम्बर और कॅप्टचा कोड डालें

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ जहाँ आपको आधार कार्ड के ऑप्शन में “मोबाइल नंबर” और “Captcha code” डालना है इसके बाद आपको “Generate OTP’ के बटन पर क्लिक करना है।

Verify OTP

अब अपने जिस नंबर को आधार के साथ लिंक कर रखा है, उस नंबर OTP नंबर आया होगा , इस नंबर को फॉर्म में दाल कर “Verify OTP” ले ऑप्शन पर क्लिक करके वेरीफाई करें।

अपॉइंटमेंट फॉर्म भरें

अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन ओपन है, यहां सिर्फ चार स्टेप में आप अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ को अपडेट कर सकते हैं। सबसे पह पहले यहां पर आपको अपना आधार नंबर देना है। जिस आधार नंबर में आप डेट ऑफ बर्थ अपडेट करना चाहते हैं, उसके बाद दूसरे ऑप्शन में अपना नेम टाइप करें जो आधार कार्ड पर आपका दिया हुआ है। फिर तीसरे ऑप्शन नया डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करें, उसके बाद यहां पर आपको अपना सिटी, स्टेट,आधार सेवा केंद्र सेलेक्ट करें। अब आपको नीचे आना है। इन सभी ओप्तिओंस को ध्यान से भरने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।

Date of Birth ऑप्शन सेलेक्ट करें

अब आपके सामने दूसरा ऑप्शन खुलकर आगया है, यहाँ आपको आपको कई ऑप्शन दिया है आधार कार्ड में अपडेट करने का, लेकिन हमें डेट ऑफ बर्थ चेंज करना है इसीलिए “Date of Birth” विकल्प को चुने। चुनते ही आपको सामने नया डेट ऑफ़ बर्थ आजायेगा जो अपने अभी पीछे फॉर्म में भरा था। अब आपको बर्थ प्रूफ सेलेक्ट करना है, यहां पर पूरी लिस्ट दी हुई है। जो भी डॉक्यूमेंट आपके पास है, उसे आपको यहां पर सेलेक्ट करना है। हम मार्कशीट सेलेक्ट कर लेते हैं और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें।

अपॉइंटमेंट टाइम स्लॉट सेलेक्ट करें

अब यहां पर आपको टाइम स्लॉट सिलेक्ट करना है। यहां पर सबसे पहले एक डेट सेलेक्ट करेंगे, जो डेट आपके लिए सूटेबल है। अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने आपके सामने एक नया पेज होगा जहाँ आपको दिखाई देगा जो चनगेस अपने करने। यहाँ पर सब ध्यान से चेक करने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके 50 रुपये का पेमेंट वेबसाइट पर ऑनलाइन करना है।

डाउनलोड अपॉइंटमेंट रेसेप्ट

पेमेंट होने के बाद आपके स्क्रीन पर पर एक एनरोलमेंट का फॉर्म आएगा जिसे आप सेव करले अपने मोबीके या कंप्यूटर में और फिर जो टाइम अपने सेलेक्ट किया उस दिन आधार केंद्र पर जाकर अपना डेट ऑफ बर्थ चनगे करलें बिना किसी इंतजार के। आपको बतादें की अपने पहले ही अपॉइंटमेंट पेमेंट कर दिया है तो आपका एक भी रुपये अब आधार केंद्र पर नहीं लागेंग।

ऊपर हमने जितने भी स्टेप्स और स्क्रीनशॉट इमेज का इस्तेमाल करके आपको आधार कार्ड जन्म तिथि चेंज या अपडेट करने को बताया है, उन्हें फॉलो करके आसानी अपना जनम तिथि चनगे करा सकते हैं।

Leave a Comment