By Abrar Khan
2020 में रूपा दत्ता उस वक्त चर्चा में आईं जब उन्होंने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर गलत मैसेज भेजने का आरोप लगाया. एक्ट्रेस का कहना था कि अनुराग कश्यप ने उन्हें फेसबुक पर भद्दे-भद्दे मैसेज भेजे हैं
अनुराग कश्यप के नज़रों में किसी भी औरत का कोई इज्ज़त नहीं है।जो मुझे उसे जानने के बाद पता चला।इसीलिए पायेल घोष का इल्ज़ाम बिलकुल सही है।अनुराग कश्यप को कठोर से कठोर सज़ा मिलनी चाहिए।और यह ड्रग भी लेता है।अपने आर्टिस्ट को भी सप्लाई करता है NCB जांच करे कृपा।
Actor Movies: Saathi: The Companion, Saathi