By Abrar Khan | Jan 28, 2022
Budget 2022: बजट डॉक्यूमेंट की छपाई से पहले वित्त मंत्रालय के भीतर होने वाला पारंपरिक हलवा सेरेमनी का आयोजन इस बार नहीं हुआ है. कोरोना महामारी के चलते इस बार इस सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया है.
इस बार बजट बनाने की प्रक्रिया से जुड़े वित्त मंत्रालय के कर्मचारियों के बीच उनके कार्यस्थलों पर "लॉक-इन" से गुजरने के कारण मिठाई प्रदान की गई ताकि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके.
एक फऱवरी 2022 को आम बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2022 को इस बार भी पेपरलेस फॉर्म में बजट पेश करेंगी.
'हलवा समारोह' एक प्रथागत पूर्व-बजट कार्यक्रम है जो औपचारिक रूप से बजट से जुड़े विभिन्न दस्तावेजों की छपाई को झंडी दिखाकर रवाना करता है।
2021-22 का केंद्रीय बजट पहली बार पेपरलेस रूप में पेश किया गया था. संसद सदस्यों (सांसदों) और आम जनता द्वारा बजट दस्तावेजों की परेशानी मुक्त पहुंच के लिए एक "केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप" भी लॉन्च किया गया था.