By Abrar Khan
'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) सीरियल में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabi) का किरदार सबसे ज्यादा मशहूर है. इस रोल को टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभा रही हैं.
इस शो में शुभांगी ने एक बोड़म महिला का किरदार निभाया है. यानी कि एक ऐसी महिला का रोल निभाया है जो थोड़ी ना समझ है
02/7
परिवार में उनके अलावा माता-पिता, एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन हैं. बहन शानवी श्रीवास्तव उन्ही की तरह साउथ इंडियन फिल्म्स में अभिनेत्री हैं.