By Abrar Khan
'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) सीरियल में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabi) का किरदार सबसे ज्यादा मशहूर है. इस रोल को टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभा रही हैं.
इस शो में शुभांगी ने एक बोड़म महिला का किरदार निभाया है. यानी कि एक ऐसी महिला का रोल निभाया है जो थोड़ी ना समझ है
शुभांगी अत्रे का जन्म 11 April 1981 को पचमढ़ी, मध्य प्रदेश में हुआ था.शुभांगी के पिता पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में पोस्टेड थे।
नौकरी के दौरान हुए ट्रांसफर्स के चलते वे इंदौर के आसपास के कई इलाके में रहे। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन इंदौर के होलकर कॉलेज से पूरा किया.
इसके बाद उन्होंने DAVV से MBA की डिग्री हासिल की. इस दौरान उन्होंने 2003 में मिस मध्यप्रदेश का टाइटल भी अपने नाम किया.
परिवार में उनके अलावा माता-पिता, एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन हैं. बहन शानवी श्रीवास्तव उन्ही की तरह साउथ इंडियन फिल्म्स में अभिनेत्री हैं.
असल नाम (Real Name)शुभांगी अत्रेनिक नेम(Nick Name)शुभांगीपेशा (Profession)अभिनेत्रीजन्म दिनांक (Date of Birth)11 अप्रैल 1981उम्र (2019 तक)39 वर्ष
खुद को बोड़म दिखाने के लिए आपकी अंगूरी भाभी यानी कि शुभांभी अत्रे मेकर्स से मोटी रकम लेती हैं. हमारी सहयोगी वेब साइट DNA में छपी खबर के मुताबिक रिपोर्ट्स की मानें तो अंगूरी भाभी को एक एपिसोड के लिए 40 हजार रुपये मिलते हैं. इस तरह से वो एक महीने में मोटी रकम कमा लेती हैं.
8 चीजें जो सोते समय आपके शरीर के साथ होती हैं
or visit us at