राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को विमानन कंपनी ‘गो फर्स्ट’ की एक कार ‘इंडिगो’ के ‘ए320नियो’ विमान के नीचे आ गई, हालांकि उसके ‘नोज व्हील’ (आगे के पहिये) से टकराने से बाल-बाल बच गई. एयरपोर्ट पर मौजूद किसी शख्स ने ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
#WATCH | A Go Ground Maruti vehicle stopped under the nose area of the Indigo aircraft VT-ITJ that was parked at Terminal T-2 IGI airport, Delhi. It was an Indigo flight 6E-2022 (Delhi–Patna) pic.twitter.com/dxhFWwb5MK
— ANI (@ANI) August 2, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली में IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल T-2 पर इंडिगो विमान VT-ITJ खड़ा था. इसी बीच अचानक से उसके अगले पहिये के नीचे एक टैक्सी पहुंच गई. हालांकि वक्त रहते ही वह टैक्सी रुक गई और कोई हादसा होने से बच गया.
अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मामले की जांच करेगा. विमानन उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ के विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
Get the best tips and tricks about how to decorate a study, bedroom, or even a nursery on Babyfsn , the best decoration ideas website.