गर्मी का मौसम आ गया है और अब हर किसी को एक कूलर (स्माल कूलर) की जरुरत तो पड़ेगी लेकिन बड़े कूलर इतने महंगे होते है, की हर कोई नहीं खरीद पता और उसे रखने की भी परेशानी अति है.
इसीलिए आज हम लेकर आएं हैं कुछ Small Cooler (स्माल कूलर) की लिस्ट जिनकी कीमत भी काम है (बेस्ट मिनी फ्रिज)और छोटे भी है. इन स्माल कूलर को आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं कार, घर, बालकनी और कहीं बहार अगर आप घूमने जा रहें है.
मिनी पल्साटिक वाटर कूलर

इस मिनी वाटर कूलर को आप मात्र ₹549.00 रुपये में अमेज़न से खरीद सकते हैं। यह वाटर कूलर कार ऑफिस और घर के लिए बनाया गया इसे आप उसब केबल के साथ चला सकते है। ब्लेड रहित मिनी पंखा और एयर कंडीशनर। अगर आप इसमें कुछ परफ्यूम की बूंदें डालते हैं तो खुशबू भी आएगी है।
पोर्टेबल 3 इन 1 स्माल एअर कूलर

यह मिनी कूलर खास कर ऑफिस और कार जैसी जगहों के लिए बनाया गया है आप इस कूलर को ₹2,999.00 रुपये में खरीद सकते है. इस कूलर खासियत यह की आप इसे कहीं भी उसे कर सकते हैं इस स्माल कूलर को बेहतर हवा के लिए कूलर, ह्यूमिडिफायर और प्यूरीफायर। हवा की गति को तीन स्टालों में समायोजित किया जा सकता है अंतर्निर्मित एलईडी मूड लाइट – रंग-चक्र विकल्प के साथ 7 अलग-अलग रंग में अत है।