बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) जल्द ही सिंगिंग रियलटी शो इंडियन आइडल 12 में नजर आएंगी. स्पेशल एपिसोड में एक्ट्रेस के सामने उनके फिल्मों के एक से बढ़कर एक गानों को शो के प्रतिभागी प्रस्तुत करेंगे. इस खास एपिसोड की कुछ झलकियां मेकर्स ने वीडियो के जरिए शेयर की हैं, जिनमें रेखा प्रतिभागियों के गाए गानों पर कभी झूमती तो कभी आंसू बहाती भी नजर आ रही हैं.
हाल ही में एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश की परफॉर्मेंस पर रेखा मंत्रमुग्ध हो जाती हैं. दरअसल, दानिश फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के फेमस टाइटल गाने पर परफॉर्म करते हैं जो कि अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था. अब स्टेज पर अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया गाना गाया जाए और रेखा उस पर खुशी न जताएं, भला ऐसा कैसे हो सकता है. रेखा दानिश की 2000-2000 रुपयों के कई नोटों से आरती उतारती नजर आती हैं. इसके बाद दानिश के साथ स्टेज पर जाकर गाना गाने लगती हैं.
वैसे, रेखा और अमिताभ की नजदीकियां कभी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा करती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की नजदीकियां फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट पर बढ़ी थीं. इसके बाद ये सिलसिला कई सालों तक चला लेकिन फिर फिल्म सिलसिला के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया और ये दोनों दोबारा कभी साथ नहीं नजर आए.
Amitabh Bachchan, amitabh bachchan affair, amitabh bachchan rekha affair, Bollywood Actress Rekha, indian idol 12, jaya bachchan, jaya bachchan movies, Rekha ,rekha age, Rekha and Amitabh Bachchan Love Story, rekha in indian idol
for more follow on (Google News) and share with your friends.