MP Board 10th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं कक्षा का परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित करेगा. नतीजे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले 11.50 लाख से अधिक छात्र बोर्ड की जिन वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं, उनमें Mpbse.nic.in, Mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in शामिल है।
लेकिन अगर आपके पास रिजल्ट निकाले के लिए कोई वेबसाइट है और वो आज डाउन है। और जिसके पास इंटरनेट नहीं है उसे भी घबराने की बात नहीं है हम बताएंगे ऐसी वेबसाइट और सुबिधा के बारें में जहाँ से आप बिना इंटरनेट और बिना साइट डाउन हुई अपना ( MP Bord 10th Result 2020 ) रिजल्ट प्राप्त कर पाएंगे। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स फोल्लोव करें
MPBSE Class 10 Result 2019 result:
मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं का रिजल्ट बिना इंटरनेट मोबाइल पर प्राप्त करने के लिये उम्मीदवारों को 56263 पर SMS करना होगा. छात्र MPBSE10 {स्पेस} रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें.
इन वेबसाइट से अपना रिजल्ट निकाले
- Mpbse.nic.in
- Mpresults.nic.in
- mpbse.mponline.gov.in
- mpbse.nic.in
- results.gov.in
इस थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते है.
MP Board 10th Result 2020 live Update कैसे निकालें रिजल्ट
- सबसे पहले आप अपने फोन का कोई सा भी ब्राउज़र ओपन करें
- उसके बाद Mpbse.nic.in या Mpresults.nic.in पर जाएँ
- उसके बाद रिजल्ट का ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने मिडियम, वर्ष और कक्षा चुनने का ऑप्शन होगा उनमे से अपने वर्ष और क्लास सेलेक्ट करें
- अपना रोल नंबर और अप्प्लिकतिओन फॉर्म में डालें और फिर सबमिट कर दें।
- कुछ ही सेकंड्स में रिजल्ट आपके सामने होगा।


2 और 3 मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं केवल 19 मार्च तक ही चल सकी थी. स्थगित परीक्षाओं को लेकर 17 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा किया था कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए दसवीं के बचे हुए पेपर नहीं लिए जाएंगे. और इसी वजे से आज ( MP Board 10th Result 2020) रिजल्ट जारी हो जाएंग।
ज्यादा जानकारी के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।